रामबन में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन के सड़क से फिसलकर पलट जाने से तीन पुलिसकर्मी घायल

जम्मू, 9 मई (हि.स.)। रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को एक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के एस्कॉर्ट में शामिल एक वाहन के सड़क से फिसलकर पलट जाने से तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना वागन-नचिलाना इलाके में तब हुई जब न्यायाधीश के वाहन को एस्कॉर्ट कर रही एक जिप्सी फिसलन के कारण पलट गई। अधिकारियों ने बताया कि घायल पुलिसकर्मियों को इलाज के लिए बनिहाल के उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां पर उनका इलाज जारी है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर