हिन्दू संगठन नेताओं की बेल टली, जेल में मनाएंगे दिवाली
- Admin Admin
- Oct 29, 2024
उत्तरकाशी, 29 अक्टूबर (हि.स.)। मस्जिद विवाद में जेल बंद हिन्दू संगठनों नेताओं की बेल दो नवम्बर तक टल गई है। फिलहाल इस बार की दिवाली टिहरी जेल में मनाएंगे। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने पथराव मामले की निंदा करते हुए जांच की मांग किया।
धारा 163 के उल्लंघन में बीते चार दिनों से जेल में बंद हिन्दू संगठनों के नेताओं का की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। हिन्दू संगठनों के तीन नेताओं की बेल को लेकर परगना मजिस्ट्रेट भटवाडी़ मुकेश चन्द्र रमोला की अदालत ने बेल एप्लीकेशन लगी है। जिसकी सुनवाई अब दो नवंबर को होगी है। अब तीनों युवा हिन्दू संगठनों के नेताओं की दिवाली इस बार टिहरी जेल में बीतायेंगे।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उत्तरकाशी अमर जीत सिंह ने बताया कि पुलिस ने उक्त तीनों अभी युक्तों को रिमांड पर लेने के लिए सीजेएम कोर्ट उत्तरकाशी में अप्लीकेशन लगाईं है। जिस पर सुनवाई आगामी चार नवम्बर को होनी है।
विधायक सुरेश सिंह चौहान ने की निंदा:
गंगोत्री विधायक सुरेश सिंह चौहान ने मंगलवार को अपनी चुप्पी तोड़ते हुए हिन्दू संगठन के उपर हुए पथराव पर जांच की मांग की है। विधायक ने कहा कि धर्म नगरी उत्तरकाशी में जिस तरह से बाहरी लोगों की ओर से अतिक्रमण किया गया है वह चिंताजनक है। यहां बंग्लादेशी रोहिंग्या घुसपैठ करने में कैसे कामयाब हुए यह जांच का विषय है।
उन्होंने कहा कि जनपद की जनता को आस्वस्त करता हूं कि पत्थरबाजों पर जल्द कार्यवाही होगी। करोड़ों हिन्दूओं की आस्था के प्रतीक व चारधाम यात्रा मार्ग होने के साथ साथ धर्म नगरी में अवैध धार्मिक प्रक्रिया कतयी बर्दाश्त नहीं होगी। हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों पर लगे धाराओं को तत्काल प्रभाव से हटाने के लिए वार्ता हुई।
बता दें कि बीते 24 अक्टूबर को संयुक्त हिन्दू संगठनों ने मस्जिद को लेकर जिला मुख्यालय में जुलूस-प्रदर्शन किया था। जिसमें पुलिस पर पथराव और प्रर्दशनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने बल पूर्वक लाठी चार्ज किया था। इस में पुलिस और प्रर्दशनकारियों समेत कुल 27 लोग घायल हुए थे। ज़िले में तनाव पूर्ण माहौल को देखते हुए और कानून व्यवस्था व शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट डॉ मेहरबान सिंह बिष्ट प्रर्दशन के दिन ही भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू कर दी थी। इस बीच हिन्दू संगठनों के नेता जीतेन्द्र चौहान, सूरज डबराल, सोनू सिंह नेगी आदि को 26 अक्टूबर को पुलिस ने धारा 163 के उल्लंघन करने पर गिरफ्तार कर के टिहरी जेल भेज दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल