पहलगाम हमले के विराेध में हिंदू संगठनाें का प्रदर्शन, पाकिस्तान का पुतला फूंका
- Admin Admin
- Apr 24, 2025

जौनपुर, 24 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में दाे दिन पूर्व मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटक मारे गये हैं। आतंकियों के इस कायराना हमले का विरोध पूरे देश और उत्तर प्रदेश में भी हो रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने विरोध प्रदर्शन किया। प्रधानमंत्री सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया।
ज्ञापन में पांच प्रमुख मांगें रखी गईं। इसमें सबसे पहली मांग है कि हमले में शामिल आतंकवादियों काे गिरफ्तार कर उन्हें मृत्युदंड की सजा दी जाए। दूसरी मांग में जम्मू-कश्मीर में हिंदू यात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा के लिए स्थायी व्यवस्था हो। तीसरी मांग है कि आतंकी हमले में मारे गये मृतकों के परिवारों को आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए। चौथी मांग में सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा के लिए एक राष्ट्रीय नीति बनाने पर जोर दिया गया। पांचवीं मांग में धार्मिक आधार पर की जाने वाली हिंसा को राष्ट्रद्रोह की श्रेणी में रखकर कड़ी कार्रवाई की जाए। संगठनों ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
वहीं कलेक्ट्रेट में अधिवक्ता संघ ने विरोध प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान का प्रतीकात्मक पुतला फूंका है। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए।
----------------
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव