पत्रकारिता के बदलते स्वरूप पर कार्यशाला का आयोजन, छात्रों ने सीखे रिपोर्टिंग के गुर
- Admin Admin
- Mar 23, 2025

कोलकाता, 23 मार्च (हि.स.)। बहुभाषी समाचार एजेंसी हिन्दुस्थान समाचार के कोलकाता ब्यूरो के तत्वावधान में रविवार को कोलकाता प्रेस क्लब में एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें कोलकाता के विभिन्न विश्वविद्यालयों और कॉलेजों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 'भारतीय पत्रकारिता का बदलता स्वरूप' विषय पर आयोजित इस कार्यशाला में मीडिया से जुड़ी प्रासंगिक जानकारियां साझा की गईं। भारत माता की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।
कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में हिन्दुस्थान समाचार के चेयरमैन अरविंद भालचंद्र मार्डीकर ने संबोधित किया। इसके अलावा, कई वरिष्ठ पत्रकार और प्रशिक्षकों ने भी अपने विचार साझा किए।
इस मौके पर कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश रंजीत कुमार बाग, वरिष्ठ पत्रकार रथींद्र मोहन बंद्योपाध्याय, पत्रकार प्रसेनजीत बख्शी, पुलकेश घोष, अशोक पांडे, जयप्रकाश मिश्रा और पत्रकारिता के प्रोफेसर देवज्योति चंद मौजूद रहे। इनके अलावा, वरिष्ठ आयकर सलाहकार नारायण जैन और सामाजिक कार्यकर्ता नरेश श्रीवास्तव सहित अन्य विशिष्ट अतिथि भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का पुष्पगुच्छ, स्मारक और शाल देकर स्वागत किया गया। अपने संबोधन में चेयरमैन अरविंद भालचंद्र मार्डीकर ने बताया कि हिन्दुस्थान समाचार वर्तमान में 15 भाषाओं में समाचार सेवा प्रदान कर रहा है। उन्होंने पत्रकारिता की सामाजिक जिम्मेदारियों की ओर भी ध्यान दिलाया।
इस कार्यशाला में विभिन्न शिक्षण संस्थानों से पत्रकारिता के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रशिक्षक के रूप में वरिष्ठ पत्रकारों ने उन्हें दिशा-निर्देश दिए। दूरदर्शन के कंसल्टिंग एडिटर प्रसेनजीत बख्शी ने कहा कि यदि इस पेशे को करियर के रूप में अपनाना है, तो शुरुआती चुनौतियों के लिए तैयार रहना जरूरी है। उन्होंने पत्रकारिता के प्रति गहरी रुचि रखने की भी सलाह दी। वहीं, वरिष्ठ पत्रकार पुलकेश घोष ने कहा कि मीडिया के क्षेत्र में कार्य करते समय सतर्कता बेहद आवश्यक है और सभी पक्षों पर बराबर ध्यान देना जरूरी है।
इस अवसर पर पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा संचालित 'पश्चिम बंगाल (हिंदी)' पत्रिका के संपादक जयप्रकाश मिश्रा और दैनिक 'भारत मित्र' के कार्यकारी संपादक अशोक पांडे ने भी अपने विचार रखे। रवींद्र भारती विश्वविद्यालय के प्रोफेसर देवज्योति चंद ने विशेष सत्र में छात्रों को प्रशिक्षण दिया। वहीं, पूर्व न्यायाधीश रंजीत कुमार बाग ने कानून और मीडिया के संबंधों पर चर्चा की।
स्वागत भाषण हिन्दुस्थान समाचार के चीफ रिपोर्टर ओमप्रकाश सिंह ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन सामाजिक कार्यकर्ता पवन कुमार ने किया। दिन भर चली कार्यशाला का संचालन मोनीशा चक्रवर्ती व सौम्यजीत चक्रवर्ती ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर