कश्मीर में भूमि पर अतिक्रमण करने वाले अपने रिश्तेदारों और कार्यकर्ताओं को बचाना चाहती है नेशनल कॉन्फ्रेंस_ सुनील शर्मा
- Admin Admin
- Apr 09, 2025

जम्मू, 09 अप्रैल (हि.स.)। विधानसभा में विपक्ष के नेता और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता सुनील शर्मा ने बुधवार को कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) अपने रिश्तेदारों और कार्यकर्ताओं को बचाने की कोशिश कर रही है, जिन्होंने वक्फ की भूमि पर अतिक्रमण किया है।
शर्मा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस को वक्फ बिल की कोई चिंता नहीं है लेकिन वह ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है, क्योंकि पार्टी अपने रिश्तेदारों और कार्यकर्ताओं को बचाना चाहती है जिन्होंने भूमि पर अतिक्रमण किया है, इसे कश्मीर में भूमि जिहाद कहते हुए।
उन्होंने कहा कि भूमि जिहाद को विधायी संरक्षण मिल रहा है जिसे उन्होंने 'विधायी जिहाद' कहा।
गौरतलब है कि विधानसभा में बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी व्यवधान देखा गया जब एनसी विधायकों ने सदन में वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध किया जबकि अध्यक्ष अब्दुल रहीम राथर ने इस पर चर्चा को खारिज कर दिया यह कहते हुए कि मामला पहले से ही विचाराधीन है।
हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता