अनंतनाग में दो ड्रग तस्करों से 10 किलोग्राम से अधिक चरस और नकदी जब्त

अनंतनाग, 07 फरवरी (हि.स.)। नशीली दवाओं के खिलाफ अभियान के दौरान पुलिस ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में दो जगह ड्रग तस्करों से 10 किलोग्राम से अधिक चरस और नकदी जब्त की है। इन मामलों में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि विश्वसनीय स्रोतों से सूचना के आधार पर खुल चोहर मट्टन निवासी फारूक अहमद के घर की तलाशी के दौरान लगभग 10 किलोग्राम चरस पाउडर और 2,16,650 रुपये नकद बरामद किए गए। पुलिस ने कहा कि एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। अनंतनाग पुलिस और संबंधित कार्यकारी मजिस्ट्रेट की एक टीम गठित की गई, जिन्होंने उक्त इस बरामदगी के बाद घर के मालिक को गिरफ्तार करके प्रतिबंधित पदार्थ जब्त कर लिया। वर्तमान मामले में आगे की जांच जारी है।

इसके अलावा पुलिस ने लंगाबल पहलगाम में चेकिंग के दौरान शेख मोहल्ला सल्लार निवासी शाहरुख अहमद शेख को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 120 ग्राम चरस बरामद की। पहलगाम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करके प्रतिबंधित सामग्री जब्त कर ली गई है। पुलिस ने लोगों से आग्रह किया है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना अधिकारियों को देकर हमारे प्रयासों का समर्थन करना जारी रखें।-----------------------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर