आकाश इंस्टीट्यूट के छात्रों की जेईई मेन 2025 में ऐतिहासिक सफलता

जयपुर, 21 अप्रैल (हि.स.)। आकाश इंस्टीट्यूट ने जेईई मेन 2025 के परिणामों में अपने छात्रों की ऐतिहासिक उपलब्धियों की घोषणा की है। इस वर्ष संस्थान के विद्यार्थियों ने न केवल राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट रैंक प्राप्त की, बल्कि राजस्थान और विशेष रूप से जयपुर से भी उल्लेखनीय प्रदर्शन किया।

आकाश इंस्टीट्यूट के क्षेत्रीय निदेशक अखिलेश दीक्षित ने कहा कि हमें जेईई मेन 2025 में हमारे छात्रों की शानदार उपलब्धियों पर अत्यंत गर्व है। यह सफलता हमारे छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों की लगन और संस्थान की ‘स्टूडेंट फर्स्ट’ नीति का परिणाम है। हमारा उद्देश्य है कि प्रत्येक छात्र को व्यक्तिगत मार्गदर्शन और श्रेष्ठ शिक्षण वातावरण प्रदान किया जाए।

उन्होंने बताया कि हिंदी माध्यम और राज्य बोर्ड के छात्रों को विशेष सहयोग देने के उद्देश्य से एक अलग बैच शुरू किया जा रहा है, जिसमें नियमित बैच की तुलना में कम शुल्क रखा गया है। इससे हिंदी माध्यम के छात्रों को अतिरिक्त आर्थिक सहायता मिल सकेगी।

अखिलेश दीक्षित ने यह भी जानकारी दी कि 12वीं कक्षा के बाद मेडिकल की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए एक विशेष 2-वर्षीय क्राउन कोर्स शुरू किया गया है। इस कोर्स में छात्र दो वर्षों की पढ़ाई एक वर्ष की फीस में कर सकेंगे। इसका उद्देश्य है छात्रों को तनावमुक्त तैयारी का अवसर देना, उनके मूलभूत विषयों को मजबूत करना, मानसिक असुरक्षा को दूर करना और सफलता की संभावनाओं को बढ़ाना।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर