सोनीपत, 13 अगस्त (हि.स.)। सोनीपत पुलिस ने पहली बार जिलेभर के रिटायर्ड पुलिसकर्मियों
के लिए बड़े स्तर पर बुधवार को गोष्ठी का आयोजन किया। इसमें न सिर्फ पुरानी यादें ताजा
हुईं, बल्कि रिटायर्ड कर्मियों ने अपनी समस्याएं और सुझाव भी रखे, जिनके समाधान का
आश्वासन पुलिस आयुक्त ने दिया।
पुलिस लाइन सोनीपत स्थित कम्युनिटी सेंटर में रिटायर्ड पुलिसकर्मियों
की ऐतिहासिक आयोजित गोष्ठी में पुलिस आयुक्त ममता सिंह की अगुवाई में हुए इस कार्यक्रम
में जिले के करीब 400 से अधिक रिटायर्ड पुलिसकर्मियों ने शिरकत की।
कार्यक्रम की शुरुआत
में रिटायर्ड निरीक्षक जयपाल खोखर ने सभी का स्वागत किया। रिटायर्ड कर्मचारी संघ से
इंस्पेक्टर जगदीश मोर ने कहा कि यह पहली बार है जब इतने बड़े स्तर पर ऐसा सम्मेलन हुआ
है। उन्होंने दो प्रमुख मांगें रखीं रिटायर्ड पुलिसकर्मियों को मेडिकल के लिए कैशलेस
सुविधा और संघ के कार्यालय के लिए उपयुक्त स्थान। पुलिस आयुक्त ममता सिंह ने सभी रिटायर्ड कर्मियों के योगदान
को अमूल्य बताते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवन का बहुमूल्य समय जनसेवा और पुलिस विभाग
को दिया है। उन्होंने कहा कि कई सेवानिवृत्त साथी उनके साथ भी कार्य कर चुके हैं और
पुलिस महकमे के अभिन्न अंग हैं। ममता सिंह ने भरोसा दिलाया कि उनकी समस्याओं और सुझावों
पर गंभीरता से विचार कर समाधान किया जाएगा। उन्होंने रिटायर्ड पुलिसकर्मियों से अपने
अनुभव और ज्ञान नए पुलिसकर्मियों के साथ साझा करने की अपील भी की।
गोष्ठी में रिटायर्ड आईपीएस सुमन मंजरी, पुलिस उपायुक्त मुख्यालय
परबिना पी, पुलिस उपायुक्त क्राइम नरेन्द्र कादयान, पुलिस उपायुक्त पश्चिमी जोन कुशल
पाल सिंह, पुलिस उपायुक्त गोहाना भारती डबास, सहायक पुलिस आयुक्त मुख्यालय अजीत सिंह,
राहुल देव, ऋषिकांत, अमित धनखड़, विपिन अहलावत, राजदीप मोर, देवेन्द्र सिंह सहित सोनीपत
पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना



