हिस्ट्रीशीटर मोहम्मद गुलजार को पीएसए के तहत किया गिरफ्तार
- Neha Gupta
- May 19, 2025

जम्मू 19 मई । एसएसपी कठुआ की समग्र निगरानी में कठुआ पुलिस ने 01 हार्डकोर अपराधी हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार किया जोकि पुलिस स्टेशन बिलावर में विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल था जिसे पीएसए के तहत गिरफ्तार कर उधमपुर जेल में बंद किया गया।
जनकारी के अनुसार बीते 19 मई 2025 को एसडीपीओ बिलावर और एसएचओ पुलिस स्टेशन बिलावर की कड़ी निगरानी में पुलिस स्टेशन बिलावर की पुलिस टीम ने एक हार्डकोर अपराधी मोहम्मद गुलजार पुत्र अब्दुल्ला निवासी धनु पैरोल तहसील बिलावर जिला कठुआ को गिरफ्तार किया जो विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में शामिल हार्डकोर आपराधिक हिस्ट्रीशीटर है। जिले में अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए आरोपी व्यक्ति के खिलाफ डोजियर तैयार किया गया और उसे लोक सुरक्षा अधिनियम-1978 के तहत हिरासत में लेने के लिए जिला मजिस्ट्रेट कठुआ को भेजा गया। तदनुसार जिला मजिस्ट्रेट कठुआ ने लोक सुरक्षा अधिनियम 1978 के तहत आरोपी व्यक्ति के खिलाफ हिरासत वारंट जारी किया। जिसके बाद वारंट को सोमवार को निष्पादित किया गया और उसे उसकी अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए उधमपुर जेल में भेज दिया गया।
---------------



