जांजगीर-चांपा: मल्टीप्लेक्स में मारपीट का वीडियो वायरल, दो लड़कियां गिरफ्तार, तीन युवक जेल भेजे गए

कोरबा/जांजगीर-चांपा, 07 दिसंबर (हि. स.)। मुकुंद मल्टीप्लेक्स परिसर में मारपीट कर हंगामा करने वाली दो लड़कियों को चांपा पुलिस ने आज रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों के खिलाफ अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी की। वहीं मारपीट में साथ देने वाले तीन युवकों को प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत जेल भेजा गया है।

मामले में पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पांच दिसंबर की दोपहर करीब 3 बजे वह अपनी बहन के साथ मल्टीप्लेक्स के टिकट काउंटर के पास खड़ी थी। तभी दो लड़कियां वहां पहुंचीं और पुरानी बात को लेकर उससे गाली-गलौज करने लगीं। विरोध करने पर दोनों ने पीड़िता के साथ मारपीट शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद दोनों लड़कियों ने अपने पहचान के युवकों को बुला लिया। युवकों के पहुंचने पर पीड़िता और उसकी बहन के साथ फिर से गाली-गलौज और मारपीट की गई। हल्ला होने पर मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव किया और घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी कर ली। यही वीडियो बाद में वायरल हुआ, जिसके आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की।

मारपीट में शामिल तीनाें युवक राहुल बरेठ (उम्र 21 वर्ष), राहुल बरेठ (उम्र 22 वर्ष), रामधन बरेठ (उम्र 39 वर्ष)

सभी निवासी महुदा चांपा को हिरासत में लेकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए आज रव‍िवार को जेल भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, उपनिरीक्षक बेलसज्जर लकड़ा, उपनिरीक्षक सिलमनी टोप्पो, आरक्षक वीरेश सिंह और भूपेंद्र गोस्वामी का विशेष योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी

   

सम्बंधित खबर