जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाने से लोगों को अधिक अधिकार मिले हैं-तरुण चुग

जम्मू, 11 फरवरी (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने मंगलवार को कहा कि पार्टी जम्मू-कश्मीर के विकास और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाने से लोगों को अधिक अधिकार मिले हैं।

जम्मू में पत्रकारों से बात करते हुए तरुण चुग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पहले ही राज्य का दर्जा बहाल करने के बारे में प्रतिबद्धता जता चुके हैं। उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री खुद लोकसभा में राज्य का दर्जा देने की बात कह चुके हैं तो हमें अलग से इसकी मांग क्यों करनी चाहिए?

उन्होंने कहा कि राज्य का दर्जा सही समय पर बहाल किया जाएगा। उन्होंने मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला समेत राजनीतिक नेताओं से जम्मू-कश्मीर के लोगों से किए गए अपने वादों को पूरा करने पर ध्यान केंद्रित करने का आग्रह किया। चुग ने कहा कि भाजपा के हर कार्यकर्ता, चाहे वह विधायक हो या पार्टी का सदस्य को श्यामा प्रसाद मुखर्जी की विचारधारा के अनुरूप अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर