38वां राष्ट्रीय खेल: हॉकी में मणिपुर व मध्य प्रदेश ने महिला वर्ग और महाराष्ट्र व कर्नाटक ने पुरुष वर्ग में जीते मुकाबले

देहरादून, 08 फरवरी (हि.स.)। हरिद्वार के वंदना कटारिया हॉकी स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल 2025 के पांचवें दिन चार हॉकी मुकाबले खेले गए। महिला और पुरुष दोनों वर्गों में रोमांचक मैच देखने को मिले, जिसमें क्रमशः मणिपुर-मध्य प्रदेश तथा महाराष्ट्र-कर्नाटक ने अपने-अपने मुकाबले जीते।

महिला हॉकी:दिन के पहले मुकाबले में मणिपुर ने उत्तराखंड को 5-2 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। मणिपुर की ओर से ब्रह्मचारीमयुम सरिता देवी (3’), सुमन देवी थौडम (24’), चानू लांचेनबी खुंद्रकपम (44’, 47’) और देवी थौनाओजम निरुपमा (51’) ने गोल किए। वहीं, उत्तराखंड के लिए सलोनी पिलखवाल (2’, 49’) ने दो गोल दागे। इस हार के साथ उत्तराखंड की टीम चार मैचों में चार हार झेल चुकी है और टूर्नामेंट से बाहर हो गई है। वहीं, मणिपुर तीन मैचों में चार अंकों के साथ पूल बी में चौथे स्थान पर है।

दूसरे महिला मुकाबले में मध्य प्रदेश ने पश्चिम बंगाल को 2-1 से हराकर पूल ए की शीर्ष स्थिति बरकरार रखी। मध्य प्रदेश के लिए नीलांजली राय ने 19वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला, जबकि अंजलि गौतम ने 35वें मिनट में शानदार फील्ड गोल किया। पश्चिम बंगाल की ओर से सुबिला टिर्की (37’) ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए एकमात्र गोल किया।

पुरुष हॉकी: पुरुष हॉकी में महाराष्ट्र ने उत्तराखंड को 2-1 से हराया। उत्तराखंड के लिए गोविंद सिंह बिष्ट ने पांचवें मिनट में गोल कर टीम को बढ़त दिलाई। लेकिन महाराष्ट्र के कप्तान सुनील वाल्मीकि (14’, 26’) ने दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदलते हुए टीम को जीत दिलाई। इस जीत के साथ महाराष्ट्र सात अंकों के साथ पूल बी में दूसरे स्थान पर है, जबकि उत्तराखंड चार मैचों में केवल एक अंक लेकर टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।

दिन के अंतिम मुकाबले में कर्नाटक ने मणिपुर को 4-1 से हराकर पूल ए में शीर्ष स्थान कायम रखा। कर्नाटक के लिए गणेश मज्जी (18’), सूर्य एन एम (31’), भरत महालिंगप्पा कुर्तकोटी (54’) और शमंथ सी (55’) ने गोल किए। मणिपुर के लिए इरेंगबम रोहित सिंह (47’) ने एकमात्र गोल किया। इस जीत के साथ कर्नाटक की टीम नौ अंकों के साथ पूल ए में शीर्ष पर है, जबकि मणिपुर तीन मैचों में एक अंक के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय

   

सम्बंधित खबर