राधा गोविंद विश्वविद्यालय में धूमधाम से मना होली मिलन समारोह
- Admin Admin
- Mar 12, 2025

रामगढ़, 12 मार्च (हि.स.)। राधा गोविंद विश्वविद्यालय प्रांगण में होली मिलन समारोह बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीएन साह ने सभी को होली की बधाई दी। कहा कि होली भारतीय संस्कृति एकता का त्योहार है। जिसके माध्यम से हमें भाईचारे, आपसी प्रेम तथा सद्भावना की शिक्षा मिलती है। सचिव प्रियंका कुमारी ने होली के त्यौहार को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक बताते हुए हार्दिक बधाई दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीएन साह, फूलमती देवी, सचिव प्रियंका कुमारी, प्रति कुलपति प्रो (डॉ) रश्मि, कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक (डॉ) अशोक कुमार, प्रबंध समिति सदस्य अजय कुमार , डॉ संजय सिंह ने विधिवत विन्ध्वासिनी दुर्गा मंदिर प्रांगण में पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
इस अवसर पर सभी पदाधिकारी संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, व्याख्यात एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उत्साह के साथ एकत्रित हुए और सभी एक दूसरे को गुलाल लगाकर और गले मिलकर होली की बधाईयां दीं। विद्यार्थियों ने भी इस समारोह में बढ़-चढ़कर भाग लिया, जहां उन्होंने पहले अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया और फिर एक दूसरे को अबीर और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। विश्वविद्यालय परिसर में नृत्य गीत एवं कीर्तन मंडली का भी आयोजन हुआ जिसमें सभी ने हर्षित और उल्लासित होकर के अपना नृत्य प्रस्तुत किया। l
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश