पुष्कर में 6 मार्च से शुरू होगा होली महोत्सव, देशी-विदेशी सैलानियों की होगी धूम

अजमेर, 5 मार्च (हि.स.)। पुष्कर के वराह घाट पर ला बेला होली यूथ मंडल के तत्वावधान में 6 मार्च से होली उत्सव का शुभारंभ होगा, जो 14 मार्च धुलंडी तक लगातार चलेगा। इस महोत्सव में राजस्थानी फॉक डांस, फ्यूजन संगीत और डांडिया गैर नृत्य का आयोजन किया जाएगा, जिसमें स्थानीय कलाकारों के साथ सैकड़ों देशी-विदेशी सैलानी हिस्सा लेंगे।

मंडल के सदस्य आशुतोष शर्मा ने बताया कि 6 मार्च की शाम को वराह चौक में एक मंच तैयार किया जाएगा, जहां कालबेलिया, घूमर, चरी नृत्य सहित राजस्थान के पारंपरिक नृत्यों की रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी। 7 मार्च को प्रसिद्ध नृत्यांगना गुलाबो सपेरा के पुत्र डीनो बंजारा फ्यूजन संगीत पेश करेंगे, जिसमें वैदिक मंत्रों और पाश्चात्य संगीत की जुगलबंदी होगी।

8 मार्च से 13 मार्च तक छह दिनों तक राजस्थानी ढोल की थाप पर डांडिया गैर नृत्य होगा, जिसमें स्थानीय युवाओं के साथ विदेशी सैलानी भी भाग लेंगे। 13 मार्च को वैदिक विधि-विधान से होली दहन होगा और 14 मार्च को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक रंग-गुलाल के साथ डीजे पर नृत्य कर महोत्सव का समापन होगा।

हर साल लाखों देशी-विदेशी पर्यटक पुष्कर में होली मनाने आते हैं, जिससे यह उत्सव अब होटल्स और रिजॉर्ट्स के लिए बड़ा कमाई का जरिया बन गया है। होटल व्यवसायी पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए डीजे और ट्रांस पार्टियों का आयोजन कर रहे हैं, जहां कई बार अवैध रूप से शराब और मादक पदार्थ भी परोसे जाते हैं।

सूत्रों के अनुसार, पुष्कर एसडीएम कार्यालय में ट्रांस पार्टी की अनुमति के लिए दर्जनों आवेदन जमा हो चुके हैं और आगामी सप्ताह में और अधिक आवेदन आने की संभावना है। माना जा रहा है कि इस बार पुष्कर और आसपास के इलाकों में 50 से अधिक होटल्स में ट्रांस पार्टियां आयोजित होंगी, जिनकी तैयारियां जोरों पर हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर