छड़ी मार होली : गोकुल की गलियों में मच रहौ शोर, आज होली खेले नंदकिशोर

मथुरा, 11 मार्च(हि.स.)। भगवान श्रीकृष्ण की क्रीड़ा स्थली में गोकुल में मंगलवार छड़ी मार होली खेली गई जिसमें दूर दराज से आएं श्रद्धालुओं ने जमकर गुलाल उड़ाया। राधाकृष्ण के होरी के गीतों पर जमकर थिरके गोकुल की ग्वालिनों ने छड़ी मार कर होली खेली। सुबह दस बजे नंदभवन नंद किला मंदिर में मंदिर के सेवायत पुजारी मथुरा दास ने ठाकुर जी की आरती कर कार्यक्रम की शुरुआत की, साढ़े दस बजे ठाकुर जी का भोग लगाया गया।

मंदिर परिसर में मंदिर के पुजारियों ने होरी गायन किया, ग्यारह बजे ग्वालिनों को मेवा युक्त दूध पिलाया गया, बारह बजे मंदिर से ठाकुर जी का डोला निकाला गया जिसमें कृष्ण बलराम के स्वरूप सज-धजकर मुरलीधर घाट के लिए निकले गोकुल की गलियों में होली की धूम मचने लगी। गोकुल नाथ नंदालय नंदभवन सेवा समिति द्वारा सभी श्रृद्धालुओं को ठंडाई पकोड़ा का स्वल्प आहार दिया गया। गोकुल की गलियों में खुदा बख्श की शहनाई एवं डोल नगाड़े की धुन पर श्रद्धालु थिरकते हुए होली की मदमस्ती में चले। ठाकुर जी का डोला नंद किला गली से होकर माखन चोर गली में पहुंचा वहां से नंद चौक होकर मुरलीधर घाट के समीप होली चबूतरा पर पहुंचे वहां ठाकुर जी को विराजमान कर पुनः आरती की गई। ठाकुर जी से गुलाल लगाया उधर ग्वालिनें छड़ी मार होली खेलने लगी। ग्वाले छड़ियों को अपने लठ्ठ पर लेकर बचाव करने लगे ।राधाकृष्ण के स्वरूप रसिया गायन पर नृत्य करते रहे। छड़ी मार होली के बाद होली पांडाल में गुलाल उड़ाया गया, टेसू के फूलों से तैयार किया रंगों की बौछार होने लगी। श्रृद्धालु होरी के रसिया की जय-जयकार करने लगे। शाम को आरती कर ठाकुर जी को मंदिर के लिए डोला से लाया गया और गोकुल की गलियों में गुलाल के बदरा छाने लगे। इस दौरान मंदिर के सेवायत पुजारी राममूर्ति पुजारी, मथुरा दास पुजारी, मानी पुजारी, पप्पू पुजारी, मयंक शर्मा, प्रीत शर्मा, प्रशांत पंडित, उमेश पंडित, अतुल विधायक आदि मौजूद रहे।

जिलाधिकारी, डीआईजी गोकुल की होली में पहुंचे

गोकुल की छड़ी मार होली में क्षेत्रीय विधायक पूरन प्रकाश, जिलाधिकारी सीपी सिंह, डीआईजी शैलेश कुमार पांडेय, उप जिलाधिकारी महावन आदेश कुमार, तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता, सीओ महावन धर्मेंद्र सिंह चौहान, नगर पंचायत अध्यक्ष संजय दीक्षित, थाना प्रभारी डेजी पवार, उप निरीक्षक योगेश कुमार, संजीव कुमार, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार

   

सम्बंधित खबर