कक्षा आठ तक गाजियाबाद के सभी स्कूलों में 18 जनवरी तक छुट्टी
- Admin Admin
- Jan 12, 2025
गाजियाबाद, 12 जनवरी (हि.स.)। कड़ाके की ठंड के मद्देनजर जिला प्रशासन ने कक्षा एक से 8 तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। इस सम्बंध में जिलाधिकारी के आदेश के बाद जिला बेसिक अधिकारी ने सभी विद्यालयों को कक्षा एक से आठ तक में अवकाश रखने का निर्देश दिया है। जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि इस समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। छोटे बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है। इसलिए यह 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है। जिस भी इस विद्यालय ने जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन नहीं किया, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली