आसनसोल में बनेगा मेडिकल कॉलेज , ईएसआई की बैठक में लिया गया ऐतिहासिक फैसला

आसनसोल, 03 जून (हि.स.)। आसनसोल के नागरिकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। अब ईएसआई अस्पताल, आसनसोल में एक नया मेडिकल काॅलेज स्थापित होने जा रहा है। यह निर्णय हाल ही में दिल्ली में आयोजित एम्प्लाईज स्टेट इंश्योरेंस कारपोरेशन की बैठक में लिया गया। अस्पताल के सुपर अतनु भद्र ने यह बताया कि राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक ने उन्हें इस बारे में अवगत कराया है।

अस्पताल सुपर ने बताया कि काम कब शुरू होगा, यह अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन संभावना है कि आगामी एक महीने के भीतर प्रारंभिक कार्य शुरू हो सकता है।

करीब दो वर्ष पूर्व राज्य के श्रम मंत्री मलय घटक ने केंद्र सरकार के श्रम मंत्रालय से आसनसोल के ईएसआई अस्पताल में मेडिकल कॉलेज स्थापित करने का प्रस्ताव रखा था। इसके बाद ईएसआईसी की एक पूर्व बैठक में केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने घोषणा की थी कि देश के 10 ईएसआई अस्पतालों में मेडिकल कॉलेज बनेंगे, जिसमें आसनसोल का नाम भी शामिल है।

अब इस निर्णय को अंतिम रूप दिया गया है और मेडिकल काॅलेज की स्थापना की प्रक्रिया शीघ्र ही शुरू होगी। यह मेडिकल काॅलेज न केवल पश्चिम बर्धमान जिले, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लिए भी चिकित्सा शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान करेगा।

इसके साथ ही अस्पताल की मौजूदा चिकित्सा सुविधाओं को और आधुनिक बनाया जा रहा है। सुपर अतनु भद्र ने बताया कि अब अस्पताल के डॉक्टर किसी मरीज के जटिल लक्षणों को लेकर अगर असमंजस में रहते हैं, तो वे राज्य के किसी भी ईएसआई अस्पताल के विशेषज्ञ डांक्टर से तत्काल आंनलाइन संपर्क कर परामर्श ले सकते हैं। इससे मरीजों को दूसरी बार अस्पताल आने या रेफर होने की जरूरत नहीं पड़ती।

इसके अतिरिक्त, अस्पताल के स्त्रीरोग विभाग में 24 घंटे सेवा उपलब्ध कराने की योजना पर भी काम किया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय

   

सम्बंधित खबर