हिसार : स्थापना दिवस पर नौ श्रेणियों में दिया गया सम्मान

स्थापना दिवस पर पुस्तिका रिफलैक्शन का विमोचन करते मुख्यातिथि प्रो. नरसीराम बिश्नोई व अन्य अतिथिगण।

हिसार, 21 अक्टूबर (हि.स.)। यहां के गुरु जम्भेश्वर विश्वविद्यालय के स्थापना दिवस पर नौ श्रेणियों में सम्मान दिया गया। कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई एवं अन्य अतिथियों ने सम्मानित किया। विश्वविद्यालय में सोमवार को आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के लिए विशेष योगदान देने वाले शिक्षकों व शोधार्थियों को सम्मानित किया गया। विश्व के श्रेष्ठ दो प्रतिशत वैज्ञानिकों में स्थान पाने के लिए कुलपति प्रो. नरसीराम बिश्नोई, प्रो. नीरज दिलबागी, प्रो. दिनेश ढींगड़ा, प्रो. जयादेवी, प्रो. महेश कुमार, प्रो. अश्वनी कुमार, प्रो. कश्मीरी लाल तथा डा. नवनिधि छिक्कारा को सम्मान पत्र दिए गए।

एक कैलेंडर वर्ष में दस से अधिक स्कोप्स पब्लिकेशन श्रेणी में प्रो. जयादेवी, प्रो. कश्मीरी लाल, प्रो, देवेंद्र मोहन, प्रो, नीरज दिलबागी, प्रो, अश्वनी कुमार, प्रो. रमेश कुमार, प्रो. महेश कुमार तथा प्रो. कपिल कुमार तथा पेटेंट कॉपीराइट श्रेणी में प्रो. जेबी दहिया व सुभा तथा प्रो. नमिता सिंह, अनिता देवी तथा राजनीश जारयल को सम्मानित किया गया।

रिसर्च प्रोजेक्ट श्रेणी में प्रो. नीरज दिलबागी तथा प्रो. विकास वर्मा व प्रो. अश्वनी कुमार को, पोस्ट डॉक्टरल फैलोशिप श्रेणी में डा. नीरज दिलबागी तथा गौरव भन्जाना तथा प्रो. नीरज दिलबागी को, स्पोर्टस श्रेणी में बीटेक सीविल इंजीनियरिंग के विद्यार्थी अजय को तथा एनआईआएफ रैंकिंग श्रेणी में विश्वविद्यालय के फार्माश्यूटिकल तथा हरियाणा स्कूल ऑफ बिजनेस विभाग के अतिरिक्त आईक्यूएसी को भी सम्मानित किया गया। विश्वविद्यालय की डिजीटल प्रेजन्स तथा आइटरीज के लिए कोरपोरेट एकडेमिया सलाहकार डा. विमल झा को सम्मानित किया गया।

इम्पैक्टफूल रिसर्च पब्लिकेशन्स के लिए प्रो. नीरज दिलबागी व शिखा जैन, प्रो. रविभाटिया व सोनम रानी, प्रो. मनीष आहुजा व रिम्पी पाहवा, प्रो. विनोद छोकर, प्रो. अनिल कुमार व स्वीटा सोनी, डा. ज्योति कटारिया व पूजा सोनी, डा. विक्रमजीत व स्मृति ठकराल, प्रो. कर्मपाल, प्रो. संजीव कुमार व शुभम गर्ग को सम्मानित किया गया। प्रो. वंदना पूनिया, डा. नरेंद्र चौहान तथा डा. पल्लवी की पुस्तकों का विमोचन भी किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर