डोडा चूरा से भरे वाहन को एस्कोर्ट कर रही थी कार, एक पिस्तौल व मैगजीन भी पकड़ी

चित्तौड़गढ़, 5 अक्टूबर (हि.स.)। शहर की सदर थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी की कार्रवाई के दौरान एक पिस्तौल और सात राउंड जिंदा मैगजीन भी पकड़े हैं। डोडा चूरा से भरी कार को एक अन्य कार एस्कोर्ट कर रही थी, जिसे भी जब्त किया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर दो आरोपिताें को गिरफ्तार किया है, जिनसे पूछताछ जारी है। वहीं एक नाबालिग को भी डिटेन किया है।

पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए सदर सीआई गजेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया था। इस टीम ने शनिवार को हाईवे रोड पर नाकाबन्दी की। इस दौरान कोटा-नीमच की तरफ से एक सफेद रंग की कार आई। इसे रुकवाया गया तो चालक नाकाबन्दी स्थान के पास लाकर कार को धीरे की। बाद में कार की गति बढा कर नाकाबन्दी तोड़ कर भगाने का प्रयास किया। इसे पुलिस टीम ने बेरिकेट लगा कर रोका। इसी दौरान पीछे कार आई, जिसका चालक भी पुलिस देख अपने वाहन को वापस घुमाने लगा। इसे भी पुलिस ने तत्परता दिखाते हुये रोक लिया। पुलिस ने मामला संदिग्ध लगने पर दोनों कारों की तलाशी ली। एक कार में तो कोई आपतिजनक वस्तु नहीं मिली। वहीं दूसरी कार के चालक कपिल धाकड की पैंट की जेब में एक पिस्टल मय सात राउण्ड मिले। इसके अलावा कार की तलाशी में चार कट्टों में कुल 70 किलो 300 ग्राम अवैध डोडा चूरा मिला, जिसको जब्त किया गया। इस संबंध में सदर थाने पर एनडीपीएस व आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया। मामले में कनेरा निवासी सुनिल उर्फ सोनू पुत्र गोपाल सुथार व कपिल पुत्र रामेश्वरलाल धाकड़ को गिरफ्तार किया। वहीं नाबालिग को भी निरुद्ध किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अखिल

   

सम्बंधित खबर