
मुंबई, 9 मार्च (हि.स.)। दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा इलाके में रविवार को पानी की टंकी साफ करते समय दम घुटने से 4 मजदूरों की मौत हो गई। निर्माणाधीन भवन में पानी की टंकी सफाई की जा रही थी। पांच मजदूर टंकी में सफाई करने उतरे थे। इसी बीच एक-एक कर घुटन महसूस होने से वे बेहोश होने लगे। उन्हें टंकी से बाहर निकाला गया और नजदीकी जेजे अस्पताल पहुंचाया गया.। जहां 4 की मौत हो गई और एक का इलाज चल रहा है।
मुंबई मनपा के अनुसार सूचना मिलते ही फौरन फायर ब्रगेड और एंबुलेश को मौके पर भेजा गया। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने पानी की टंकी से मजदूरों को निकालकर इलाज के लिए जेजे अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल पहुंचने पर पांच सफाई कर्मियों में से चार को ढॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। स्थानीय पुलिस मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है। पानी की टंकी निर्माणाधीन बिल्डिंग की बताई जा रही है। दर्दनाक हादसा रविवार को सुबह 11.30 बजे के करीब हुआ।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पांचों ठेका सफाई कर्मी थे। जांच की जा रही है कि काम के दौरान सफाई कर्मी सुरक्षा का पालन कर रहे थे या नहीं। ठेकेदार की लापरवाही सामने आने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे में हसीपाल शेख (19), राजा शेख (20), जियाउल्लाह शेख (36) और इमांडू (38) की मौत हो गई है, जबकि पुरहान शेख (31) अस्पताल में भर्ती है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / वी कुमार