
चराईदेव (असम), 29 जनवरी (हि.स.)। सोनारी के अभयपुर में बुधवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान फॉरेस्ट गेट निवासी ब्रजन बोरा के रूप में हुई है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ब्रजन बाजार से घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार टैंकर (एनएल 01 एल 3848) ने उनकी बाइक (एएस 06 जेड 9802) को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि मृतक के सिर टुकड़े-टुकड़े होकर सड़क पर बिखर गया। पुलिस ने टैंकर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू की है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश