गुरुग्राम के पटौदी में होटल मालिक की गोली मारकर हत्या

- कोल्ड ड्रिंक लेने के बहाने होटल में घुसे थे बदमाश

- होटल के सीसीटीवी कैमरे मिले खराब

गुरुग्राम, 16 अप्रैल (हि.स.)। पटौदी के जाटौली में बदमाशों ने होटल में घुसकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इस वारदात में होटल मालिक की मौके पर मौत हो गई। बदमाश होटल में कोल्ड ड्रिंक लेने के बहाने घुसे थे और मौका देखकर वारदात को अंजाम दिया। गोलियों की आवाज सुनकर होटल के कर्मचारी और अन्य लोग आए, लेकिन तब तक बदमाश फरार हो गए। सूचना मिलते ही पटौदी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान वहां लगे सीसीटीवी भी खराब पाए गए। मृतक की पहचान जाटौली निवासी दीपेंद्र उर्फ मोनू के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार हत्या की यह वारदात मंगलवार देर रात की है। पुलिस मामले को रंजिश से जोड़कर भी देख रही है। कई वर्ष पहले जाटौली गांव में इंद्रजीत नाम के युवक की हत्या हुई थी। इस हत्याकांड में मोनू के भाई का नाम सामने आया था। पुलिस इस हत्याकांड की जांच इंद्रजीत मर्डर केस से भी जोड़कर कर रही है।

गुरुग्राम पुलिस के मुताबिक दीपेंद्र उर्फ मोनू का पटौदी-कुलाना रोड पर होटल है। बदमाशों ने मंगलवार देर रात वारदात को अंजाम दिया उस समय होटल में भीड़ भाड़ नहीं थी। सीसीटीवी कैमरों की जांच करने पर वे खराब पाए गए। इस मामले में पुलिस का कहना है कि आस पास के सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाला जा रहा है ताकि हत्यारों की पहचान हो सके। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन कर दिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर

   

सम्बंधित खबर