सदन के अंदर फ़ोन पर बात कर रहे मंत्री का मोबाइल जब्त

रांची, 22 मार्च (हि.स.)। झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में एक अनाेखी घटना देखने को मिली। मंत्री हफीजुल हसन सदन में ही फोन पर बात कर रहे थे। इस दौरान अपनी बात रख रहे कांग्रेस विधायक ने प्रदीप यादव ने टोक दिया, जिसके बाद स्पीकर ने मंत्री का फोन जब्त कर लिया।

झारखंड विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव सरकार से सवाल पूछ रहे थे। मंत्री सुदिव्य सोनू प्रदीप यादव को जवाब दे रहे थे। इस दौरान मंत्री हफिजुल हसन फोन पर किसी से बात करने लगे। प्रदीप यादव बीच में रुके और कहा मंत्री हफिजुल आप फोन पर बात कर रहे हैं इससे मुझे दिक्कत हो रही है। तभी विधानसभा अध्यक्ष ने पूछा कि कौन मंत्री फ़ोन पर बात कर रहे हैं। विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने कहा कि हेमलाल मुर्मू ने भी फोन से दिक्कत होने की बात कही थी और आज फिर ऐसा हुआ। इसलिए फोन को जमा कीजिए। साथ ही अध्यक्ष ने सभी मंत्री और विधायकों से कहा कि चलते सदन के दौरान वह फोन लेकर न आयें तो अच्छा होगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे

   

सम्बंधित खबर