जीरो मोड के पास नालियां ब्लॉक होने से घरों को हो रहा नुक्सान

जम्मू,, 11 नवंबर (हि.स.)। जीरो मोड से आगे ककडेरा इलाके में सडक किनारे बनाई गई नालिंयो में बलाकेज और सही निकासी ना होने के कारण सडक के साथ लगते मोहमद असलम के घर की दीवारो में पानी रिसने से बडी बडी दरारे आ चुकी है एक कमरे में तो दरारे इतनी बडी है कि इन्हे देखकर ऐसा लगता है कि कही घर की दीवार ही ना गिर जाए। घर के मालिक मोहमद असलम ने बताया कि सडक किनारे जो नालिंया है उनमे पानी की निकासी सही नही है नालियो से निकलकर सारा पानी उनकी घर की दीवारों में लगता है बारिश के दिनों मे तो िस्थति और भी बदतर हो जाती है पानी का बहाब इतना जयादा होता है कि पानी घर के परांगण तक पहुंच जाता है और घर दीवारो से रिसकर फरश तक पहुंच जाता है उन्होने बयाया कि मकान में करीब तीन कमरों में यह दरारे आ रही है जिसे भरने के लिए अब तक लाखो रूपये खर्च कर चुके है,

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर