ऑन लाइन ट्रेडिंग कंपनी में निवेश के नाम पर गृहणी से 31.25 लाख की ठगी

जोधपुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)। शहर के भगत की कोठी पाली रोड पर रहने वाली एक गृहणी के साथ शातिर ने ऑन लाइन टेड्रिंग एप के माध्यम से निवेश के नाम पर 31.25 लाख की ठगी कर ली। अब शातिर ने फोन बंद कर दिया है। पीडि़त महिला ने पुलिस की शरण ली और अब भगत की कोठी थाने में प्रकरण दर्ज कराया है।

भगत की कोठी 1 क-3 विस्तार योजना में रहने वाली रितुसिंह पत्नी शक्ति सिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई है। इसमें बताया कि वे गृहणी है और सितंबर महिने में उन्होंने न्यूवामा वैल्थ में ऑनलाइन टेड्रिंग एप से ट्रेडिंग शुरू की थी।

न्यूवामा वैल्थ एन्ड इवेस्ट लिमिटेड के द्वारा ट्रेडिंग उनके व्हाट्सअप से बातचीत एवं चैटिंग की गई। उनके फोन पर यू- ट्यूब चैनल पर विज्ञापन ट्रेडिंग सिखाने का आया। तब लिंक पर क्लिक करके व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन किया तथा फिर व्हाट्सअप पर ट्रेडिंग सिखाते रहे। ग्रुुप मेंबर्स ने बताया कि इंवेस्ट करने पर 16 सौ प्रतिशत का लाभ चार महिने में देेंगे। पीडि़त रितुसिंह के अनुसार उन्होंने एप पर व्हाट्सअप के जरिए शातिरों को अलग अलग बैंक एकाउंट से 31.25 लाख रुपये भेज दिए। यह क्रम 16 अक्टूबर तक चलता रहा। आखिरकार शातिरों ने अपना फोन बंद कर दिया। अब न्यूवामा वैल्थ एण्ड इंवेस्टमेंट लिमिटेड एनवीएम प्रो के खिलाफ धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज करवाया गया है। पुलिस ने इसमें अब अग्रिम पड़ताल आरंभ की है।

हिन्दुस्थान समाचार / सतीश

   

सम्बंधित खबर