जम्मू-कश्मीर एलजी मनोज सिन्हा ने बारामुल्ला में शहीद हुए सैनिकों को दी श्रद्धांजलि
- Neha Gupta
- Oct 25, 2024

श्रीनगर, 25 अक्टूबर हि.स.। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले आरएफएन जीवन सिंह, आरएफएन कैसर अहमद शाह और रक्षा पोर्टर मुश्ताक अहमद चौधरी और जहूर अहमद मीर को पुष्पांजलि अर्पित की और श्रद्धांजलि दी।
उपराज्यपाल ने 24 अक्टूबर, 2024 को बूटापथरी सेक्टर में राष्ट्र की सेवा में सर्वाेच्च बलिदान देने वाले बहादुर सैनिकों और रक्षा पोर्टरों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि भारत उनकी निस्वार्थ सेवा और उनके सर्वाेच्च बलिदान को कभी नहीं भूलेगा। हम शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता में खड़े हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह