हिमाचल में चार तहसीलदार पदोन्नत होकर बने जिला राजस्व अधिकारी

शिमला, 10 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल सरकार ने चार तहसीलदारों को जिला राजस्व अधिकारी (क्लास-1 गजटेड) के पद पर पदोन्नत किया है।

इनमें बद्दी के तहसीलदार राजेश कुमार, नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग शिमला में एक्स-कैडर पद पर कार्यरत तहसीलदार सुमेध शर्मा, सिरमौर के नाहन स्थित रिकवरी में तैनात तहसीलदार नीलाक्ष शर्मा और जिला कांगड़ा के थुरल के तहसीलदार विक्रमजीत सिंह शामिल हैं।

इन अधिकारियों को पे मैट्रिक्स के लेवल-16 (₹56,100-77,500) के तहत पदोन्नति दी गई है। यह पदोन्नति अस्थायी आधार पर की गई है जो सरकार के सार्वजनिक हित में स्टॉप-गैप व्यवस्था के रूप में लागू होगी।

पदोन्नति के बाद चारों अधिकारियों की नई तैनाती के आदेश भी जारी किए गए हैं। राजेश कुमार को जिला राजस्व अधिकारी किन्नौर, सुमेध शर्मा को जिला राजस्व अधिकारी, सोलन, नीलाक्ष शर्मा को जिला राजस्व अधिकारी, बिलासपुर और विक्रमजीत सिंह को जिला राजस्व अधिकारी चंबा लगाया गया है।

इसके अतिरिक्त चंबा में कार्यरत जिला राजस्व अधिकारी जगदीश चंद को हमीरपुर में जिला राजस्व अधिकारी के रिक्त पद पर स्थानांतरित किया गया है।

सरकार ने साफ किया है कि यह पदोन्नति पूरी तरह अस्थायी आधार पर की गई है और इसका प्रभाव अधिकारियों के स्थायी पदोन्नयन, नियमितीकरण और वरिष्ठता पर नहीं पड़ेगा।

सभी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे तुरंत अपने नए कार्यस्थलों पर योगदान दें और अपनी ज्वाइनिंग रिपोर्ट राजस्व विभाग को भेजें।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर