हिमाचल प्रदेश कैडर की आईपीएस इल्मा ने खुद ही मांगा था स्थानांतरण
- Admin Admin
- Jan 06, 2025
मुरादाबाद, 06 जनवरी (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना कुंदरकी की मूल निवासी एसपी इल्मा अफरोज की तत्काल नियुक्ति के लिए हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में दायर जनहित याचिका पर दो दिन पहले सुनवाई हुई थी। सरकार की ओर से कोर्ट में बताया गया कि आईपीएस अधिकारी इल्मा अफरोज ने खुद अपना स्थानांतरण मांगा था, जिसके आधार पर उन्हें हिमाचल प्रदेश पुलिस मुख्यालय में तैनाती दी गई है। आईपीएस इल्मा अफरोज ने वहां पर ज्वाॅइनिंग भी कर ली है। अदालत में राज्य के गृह सचिव और पुलिस महानिदेशक की ओर से दायर जवाब में यह बात कही गई।
वहीं याचिकाकर्ता की ओर से बताया गया था कि इल्मा अफरोज एक अच्छी और निडर अधिकारी हैं। एसपी रहते हुए उन्होंने नालागढ़ व बरोटीवाला क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाया।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल