
शिमला, 2 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में दो मुख्य अभियंताओं के तबादले के आदेश जारी किए हैं। प्रदेश सरकार के कार्मिक विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग के मुख्य अभियंता सुरेश कपूर को शिमला जोन का मुख्य अभियंता नियुक्त किया गया है। वहीं मुख्यालय में तैनात मुख्य अभियंता अजय कपूर को राष्ट्रीय राजमार्ग का जिम्मा सौंपा गया है।
राज्यपाल की अनुमति के बाद यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं। अधिसूचना में स्पष्ट किया गया है कि यह प्रशासनिक निर्णय सार्वजनिक हित को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना द्वारा जारी आदेश की प्रति संबंधित विभागों और अधिकारियों को भेज दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा