हिमाचल प्रदेश में बारिश-बर्फ़बारी से मई में ठंडक, अगले दो दिन कई जिलों में येलो अलर्ट जारी

शिमला, 10 मई (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में मई महीने में भी मौसम के तेवर सर्द बने हुए हैं। शनिवार को राज्य की ऊंची चोटियों पर ताजा बर्फबारी हुई, जबकि निचले और मैदानी क्षेत्रों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। लाहौल-स्पीति और कुल्लू जिले की पर्वतीय श्रंखलाओं समेत विश्व प्रसिद्ध रोहतांग दर्रे पर आज बर्फबारी दर्ज की गई। इससे तापमान में गिरावट आई और पर्यटक स्थलों पर सर्दी लौट आई है।

राजधानी शिमला में भी दोपहर के समय अचानक बादल बरसे, जिससे मौसम ठंडा हो गया। पिछले चार-पांच दिनों से शिमला में हर दिन दोपहर बाद हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। इससे स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटक भी गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो गए हैं। सुबह-शाम ठंडी हवाएं चल रही हैं जिससे गर्मी का अहसास लगभग खत्म हो गया है।

मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों के दौरान कई स्थानों पर उल्लेखनीय वर्षा दर्ज की गई है। शिलारू में सर्वाधिक 43 मिमी, जुब्बड़हट्टी में 34 मिमी, कटौला में 29 मिमी, राजगढ़ में 27 मिमी, जतौन बैराज में 22 मिमी, मंडी में 21 मिमी, सराहन और ददाहू में 19-19 मिमी, नारकंडा में 16 मिमी, शिमला में 12 मिमी और चौपाल में 10 मिमी बारिश दर्ज की गई।

11 और 12 मई के लिए येलो अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने अगले दो दिनों के लिए राज्य के कई हिस्सों में मौसम खराब रहने की चेतावनी दी है। 11 मई को चंबा और कांगड़ा जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में तेज बारिश, गरज के साथ बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका जताई गई है।

वहीं 12 मई को यह अलर्ट चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, शिमला, सोलन, सिरमौर और लाहौल-स्पीति जिलों के लिए भी लागू रहेगा। मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में आंधी, बिजली और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। इससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।

13 से 16 मई तक हल्की बारिश की संभावना

13 से 16 मई तक राज्य के मध्यवर्ती और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। हालांकि इस अवधि में किसी भी प्रकार का कोई मौसम संबंधी चेतावनी या अलर्ट जारी नहीं किया गया है।

तापमान में गिरावट दर्ज, सभी शहरों का अधिकतम पारा सामान्य से नीचे

शनिवार को शिमला में अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 2.2 डिग्री नीचे रहा। इसी तरह सुंदरनगर में 32.2 डिग्री, भुंतर में 28 डिग्री, कल्पा में 19.2 डिग्री, धर्मशाला में 27 डिग्री, नाहन में 27 डिग्री, सोलन में 26 डिग्री और कांगड़ा में 30.5 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रिकॉर्ड किया गया। उना में सबसे अधिक 36.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा जबकि केलांग में अधिकतम तापमान मात्र 9.5 डिग्री सेल्सियस रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर