शिमला: टूटू उपनगर में कार पार्किंग का झंझट खत्म, मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने किया तीन मंजिला पार्किंग का उद्घाटन
- Admin Admin
- May 16, 2025
शिमला, 16 मई (हि.स.)। राजधानी शिमला के उपनगर टूटू में वाहनों की पार्किंग का झंझट खत्म हो गया है। यहां तीन मंजिला पार्किंग शुरू हो गई है। इससे यहां लगने वाला जाम भी कम होगा। लोक निर्माण और शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने शुक्रवार को टुटू में 6.5 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई तीन मंजिला वाहन पार्किंग का उद्घाटन किया। इस पार्किंग में लगभग 80 से 100 वाहनों की पार्किंग की सुविधा होगी।
कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने “मंत्री आपके द्वार” अभियान के तहत स्थानीय लोगों की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों के सहयोग से अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम हर माह विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में आयोजित किया जाएगा, ताकि लोगों की समस्याएं उनके दरवाजे पर सुनी और सुलझाई जा सकें।
मंत्री ने बताया कि यह पार्किंग परियोजना पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के कार्यकाल में शुरू की गई थी और अब पूर्ण हो चुकी है। उन्होंने शिमला और धर्मशाला को स्मार्ट सिटी योजना के तहत विकसित करने की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की भी जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत हिमाचल के दूरदराज क्षेत्रों को सड़कों से जोड़ने के लिए चरणबद्ध कार्य जारी है। शिमला में रोपवे परियोजनाओं पर भी 1600 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे, जिससे ट्रैफिक दबाव कम होगा।
पेयजल संकट पर बात करते हुए मंत्री ने बताया कि टुटू क्षेत्र के लिए फिलहाल 105 करोड़ की घरोग-घण्डल उठाऊ पेयजल योजना से पानी उपलब्ध करवाया गया है। वहीं भविष्य में स्थायी समाधान के लिए वर्ल्ड बैंक द्वारा वित्तपोषित 1200 करोड़ की सतलुज उठाऊ पेयजल योजना पर कार्य तेजी से जारी है, जिससे पूरे शिमला शहर को पर्याप्त जल आपूर्ति सुनिश्चित की जा सकेगी।
सीवरेज सुविधा विस्तार की दिशा में भी बड़ी पहल की गई है। टुटू और मज्याठ क्षेत्र की वर्षों पुरानी मांग के अनुसार अब वन विभाग से स्वीकृति मिल चुकी है और अगले एक महीने में टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर कार्य आरंभ होगा।
टुटू स्कूल के मैदान को चौड़ा करने के लिए 25 लाख रुपये और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भवन के लिए आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण होने के बाद निर्माण कार्य जल्द शुरू किया जाएगा।
इस अवसर पर मंत्री ने विजयनगर एम्बुलेंस रोड के लिए 10 लाख रुपये अतिरिक्त देने की घोषणा की और साथ ही बंगाला कॉलोनी को नियमित करने के लिए मामला सरकार के समक्ष उठाने का आश्वासन दिया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा



