हिमाचल की पर्वत श्रंखलाओं पर हिमपात, शिमला-मनाली में घनघोर बादल

शिमला, 21 जनवरी (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश में मौसम के कड़े तेवर बने हुए हैं। राज्य की उच्च पर्वत श्रृंखलाओं पर हल्की बर्फबारी हो रही है जबकि हिल स्टेशन शिमला और मनाली में घनघोर बादल छाए हैं। अगले दो दिन राज्यभर में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। 22 और 23 जनवरी को पूरे प्रदेश में घने बादल छाए रहेंगे। जहां पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की संभावना है वहीं मैदानी क्षेत्रों में झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग ने कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और सिरमौर जिलों के लिए 22 जनवरी को अंधड़ और बिजली कड़कने का येलो अलर्ट जारी किया है।

22-23 जनवरी को ठंड बढ़ने के आसार

प्रदेश में 22 और 23 जनवरी को शीतलहर की स्थिति बनने की संभावना है। मैदानों और निचले पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ ठिठुरन बढ़ेगी। 24 और 25 जनवरी को घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। इन दिनों पारे में भारी गिरावट दर्ज की जा सकती है जिससे लोगों को अधिक सर्दी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि 24 से 27 जनवरी तक प्रदेशभर में मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।

जनजातीय इलाकों में हड्डियां जमा देने वाली ठंड

जनजातीय इलाकों में ठंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। लाहौल-स्पीति जिले में पारा शून्य से नीचे बना हुआ है। कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान -5.6 डिग्री, ताबो में -4.3 डिग्री और केलंग में -3.2 डिग्री दर्ज किया गया है। इन क्षेत्रों में ठंड का असर इतना है कि नदियां और झीलें जम चुकी हैं। बर्फबारी के कारण सड़क मार्ग भी बाधित हो रहे हैं, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है। लाहौल स्पीति जिला में पिछले दिनों हुई भारी बर्फबारी के कारण 100।सड़कें अभी भी अवरुद्ध हैं।

शिमला और मनाली में तापमान सामान्य से अधिक

राजधानी शिमला और पर्यटक स्थल मनाली में न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया गया है। शिमला में न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री और मनाली में 3.9 डिग्री दर्ज किया गया, जो सामान्य से करीब 5 डिग्री अधिक है। हालांकि आगामी दो दिनों में बारिश और बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट आएगी। अन्य शहरों की बात करें तो सुंदरनगर में न्यूनतम तापमान 5.1 डिग्री, भुंतर में 4.7 डिग्री, कल्पा में 0.2 डिग्री, धर्मशाला में 4.5 डिग्री, ऊना में 5 डिग्री, नाहन में 8.6 डिग्री, पालमपुर में 6.5 डिग्री, कांगड़ा में 8 डिग्री, मंडी में 6.2 डिग्री, बिलासपुर व चम्बा में 6 डिग्री, हमीरपुर में 7.3 डिग्री और डल्हौजी में 7 डिग्री सेल्सियस रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर