जींद : बाइक मिस्त्री की हत्या करने के पांच आरोपी गिरफ्तार

जींद, 13 जनवरी (हि.स.)। गांव किशनपुरा में एक सप्ताह पहले बाइक मिस्त्री की हत्या करने के पांच आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। साेमवार काे गिरफ्तार किए गए आरोपितों की पहचान भिवानी रोड निवासी आनंद उर्फ डाक्टर, राजा की कोठी के निकट रहने वाले अजीत, दयाल बाग कालोनी हांसी निवासी दीपक उर्फ बंटी, गांव कालीरामण निवासी सचिन, गांव सिसाय निवासी सुनील उर्फ बंटी के रूप में हुई।

पुलिस पूछताछ में सामने आया कि मृतक विनोद ने लगभग बीस दिन पहले आरोपित सुनील उर्फ बच्ची के मामा पर हमला कर घायल कर दिया था। पंचायती स्तर पर समझौता हो गया था। सुनील उर्फ बच्ची को मामा पर हमला करने की बात खटक रही थी। जिसके चलते सुनील ने दोस्तों संग मिल कर हत्या की योजना बनाई और फिर उनके साथ हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया।

शहर थाना प्रभारी डा. सुनील कुमार ने सोमवार को बताया कि गत छह जनवरी को गांव किशनपुरा निवासी मिस्त्री विनोद की गत छह जनवरी शाम को गांव में बैंक के सामने बेरहमी से बर्फ तोडऩे वाले सुए घोंप कर हत्या कर दी थी। आरोपित मृतक को बाइक ठीक कराने के बहाने घर से बुला कर लाए थे। वारदात को अंजाम देकर आरोपित फरार हो गए थे। पुलिस ने मृतक के भाई संदीप की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था। पुलिस ने इस मामले में पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पांचों आरोपितों को गिरफ्तार कर एक दिन के रिमांड पर लिया गया है। आरोपितों से हत्या से संबंधित तथ्यों के बारे में पूछताछ की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा

   

सम्बंधित खबर