पंजाब में हिमाचली बसों पर हमले से सुक्खू सरकार चिंतित, ले सकती है कड़ा फैसला

शिमला, 22 मार्च (हि.स.)। पंजाब में हिमाचल पथ परिवहन निगम (एच.आर.टी.सी.) की बसों पर हो रहे हमलों को लेकर प्रदेश की सुक्खू सरकार गहरी चिंता जता रही है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार को विधानसभा में अपना वक्तव्य देते हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश की लगभग 600 बसें रोजाना पंजाब के विभिन्न रूटों पर संचालित होती हैं। ऐसे में एच.आर.टी.सी. की बसों को लगातार निशाना बनाए जाने से सरकार को कोई निर्णय लेना पड़ सकता है।

उन्होंने बताया कि अमृतसर में बीती रात हिमाचल की चार बसों को नुकसान पहुंचाया गया, साथ ही विवादित पोस्टर भी लगाए गए। इस घटना के बाद पुलिस में एफ.आई.आर. दर्ज करवाई गई है। इससे पहले भी पंजाब के खरड़ और अन्य स्थानों पर हिमाचली बसों को निशाना बनाए जाने के प्रयास हुए हैं।

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस मुद्दे को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री और डी.जी.पी. स्तर पर बातचीत हो चुकी है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। उन्होंने उन्होंने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री व डी.जी.पी. स्तर पर बातचीत करने के बावजूद स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी खरड़ स्थित कुछ अन्य स्थानों पर प्रदेश की बसों निशाना बनाने के प्रयास हुए हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर