शहीद बलविंद्र सिंह चिब की अंत्येष्टि में उमड़ा जनसैलाब़, पुलिस सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

Huge crowd gathered at the funeral of martyr Balvindra Singh Chib, last rites performed with police honours


कठुआ 29 मार्च । कठुआ के सुफैन के जगलों में हुई मुठभेड़ में बलिदानी जम्मू-कश्मीर पुलिस के सीनियर ग्रेड कांस्टेबल बलविंदर सिंह चिब का पुलिस सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव कानाचक में अंतिम संस्कार किया गया। शनिवार को शहीद का पार्थिव शरीर पुलिस वाहन से उनके पैतृक आवास पर पहुंचा। और शहीद का अंतिम संस्कार किया गया।

शनिवार को जैसे ही पैतृक गांव कानाचक मे पुलिस वाहन मे तिरंगे में लिपटा सीनियर ग्रेड कांस्टेबल बलविंदर सिंह चिब का पार्थिव शरीर घर की दहलीज पर पहुंचा तो परिजनों का मानो कलेजा फट सा गया हो। देर तक परिजन पार्थिव शरीर से लिपटकर बिलखते रहे। यही हाल शहीद की पत्नी का रहा। पति के शव को देखते ही वह बेसुध हो गई। शहीद के बेटे भी गमगीन हो गए। परिजन बोले कि बेटे पर गर्व है। उसने देश के लिए शहादत दी। लेकिन पूरी उम्र उसकी कमी खलती रहेगी।

अंतिम यात्रा के दौरान सड़क के दोनों किनारों पर खड़े गाववासियों द्वारा पार्थिक शरीर पर पुष्प वर्षा की गई। अंतिम यात्रा के दौरान भारत माता की जय और शहीद बलविंदर सिंह अमर रहे के जयकारों से गांव गूंज उठा। वहीं शमशान घाट पर जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर शहीद को अंतिम विदाई दी। उनके अंतिम संस्कार में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा। लोगों ने जब तक सूरज चांद रहेगा, बलविंदर सिंह तेरा नाम रहेगा, शहीद बलविंदर सिंह अमर रहे के नारे लगाए। जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्बदुल्ला भी शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कानाचक पहुंचे और शमशान घाट मे बलिदानी को श्रद्धांजलि दी और उनके के परिवार को संतात्वना दी ।

---------------

   

सम्बंधित खबर