पंचायत धानू में सैकड़ों एससी/एसटी/ओबीसी लोग एनसी में शामिल हुए

उधमपुर, 15 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली वर्तमान नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) सरकार की पहचान समावेशी और समान विकास के प्रति इसकी अटूट प्रतिबद्धता रही है, जो यह सुनिश्चित करती है कि समाज का हर वर्ग, विशेष रूप से कमजोर और हाशिए पर पड़े समुदाय, प्रगतिशील नीतियों से लाभान्वित हों।

इस दृष्टिकोण को आज और बल मिला जब एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य वंचित समूहों के सैकड़ों व्यक्ति जिला उधमपुर के टिकरी में पंचायत धानू में आयोजित एक महत्वपूर्ण राजनीतिक कार्यक्रम में पार्टी में शामिल हुए। नए शामिल हुए सदस्यों का प्रांतीय अध्यक्ष एडवोकेट रतन लाल गुप्ता, शेख बशीर अहमद, प्रांतीय सचिव जम्मू, विजय लोचन अध्यक्ष जेकेएनसी एससी सेल, राकेश सिंह राका उपाध्यक्ष सेंट्रल जोन, अनायत उल्लाह जिला अध्यक्ष ओबीसी उधमपुर शहरी, फारूक जिला अध्यक्ष ओबीसी उधमपुर ग्रामीण द्वारा पार्टी में स्वागत किया गया। समारोह का आयोजन ठाकुर दास, सुरम चंद, रतन लाल, अंचल सिंह सेवानिवृत्त सरकारी अधिकारी द्वारा किया गया।

पार्टी में उनका स्वागत करते हुए जेकेएनसी के प्रांतीय अध्यक्ष एडवोकेट रतन लाल गुप्ता ने कमजोर वर्गों के उत्थान और उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और आर्थिक सशक्तीकरण में समान अवसर प्रदान करने के लिए एनसी की प्रतिबद्धता की पुष्टि की। इस अवसर पर बड़ी संख्या में सामाजिक कार्यकर्ताओं के अलावा महिला कार्यकर्ता भी नेशनल कांफ्रेंस में शामिल हुईं।

रतन लाल गुप्ता ने इन समुदायों की उपेक्षा करने और कल्याण-संचालित नीतियों को लागू करने में विफल रहने के लिए पिछली सरकार की आलोचना की, जिससे एससी, एसटी और ओबीसी के बीच बेरोजगारी और आर्थिक संकट बढ़ गया। वरिष्ठ एनसी नेता ने आश्वासन दिया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस वंचितों की आवाज बनी रहेगी और उनके अधिकारों, सम्मान और आर्थिक कल्याण को सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास करेगी। उन्होंने नए शामिल सदस्यों से सामाजिक न्याय और समावेशी शासन के पार्टी के मिशन को मजबूत करने में सक्रिय रूप से शामिल होने का आग्रह किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर