अजमेर जिला बार सदस्यों की भूख हड़ताल समाप्त, चुनाव 13 दिसंबर को होंगे

अजमेर जिला बार सदस्यों की भूख हड़ताल समाप्त, चुनाव 13 दिसंबर को होंगे

अजमेर, 19 नवम्बर (हि.स.)। अजमेर जिला बार एसोसिएशन के चुनाव अब राज्य के अन्य सभी जिला बार एसोसिएशनों के चुनाव कार्यक्रम के अनुसार 13 दिसंबर को होंगे। साथ ही, बार एसोसिएशन के सभी निलंबित सदस्य तत्काल प्रभाव से बहाल कर दिए गए हैं। इसके साथ ही, अजमेर जिला बार एसोसिएशन के सदस्यों द्वारा शुरू की गई भूख हड़ताल भी समाप्त कर दी गई है। सभी ने एकजुट होकर जिला बार एसोसिएशन में प्रजातंत्र की बहाली पर विश्वास व्यक्त किया है।

अजमेर जिला बार के वर्तमान अध्यक्ष डॉ. चंद्रभान सिंह राठौड़ ने बुधवार को बार की साधारण सभा की बैठक बुलाई थी। बैठक में सभी सदस्यों ने राजस्थान हाई कोर्ट के निर्णय के अनुसार, राज्य के सभी जिला बार एसोसिएशनों के चुनाव एक ही दिन यानी 13 दिसंबर को कराने के फैसले को सही माना और अजमेर जिला बार एसोसिएशन के चुनाव भी उसी दिन और प्रति वर्ष कराने पर सर्वसम्मति से सहमति जताई।

इसके साथ ही, बार एसोसिएशन ने लॉ कमेटी के निर्णय के अनुसार, बार से निलंबित सभी सदस्यों को बहाल करने का भी फैसला लिया। उल्लेखनीय है कि बार के चुनाव नहीं कराने और इसकी सूचना सार्वजनिक करने के कारण जिला बार एसोसिएशन ने पूर्व अध्यक्ष राजेश टण्डन और नरेंद्र सिंह राठौड़ को निलंबित कर दिया था। लॉ कमेटी ने इन दोनों को बहाल करने का निर्णय लिया। इसके अतिरिक्त, लॉ कमेटी ने पूर्व अध्यक्ष चरणजीत सिंह ओबेराय का निलंबन भी रद्द कर दिया।

वर्तमान में डॉ. चंद्रभान सिंह राठौड़ के नेतृत्व में बार एसोसिएशन ने 13 दिसंबर को एक ही दिन सभी जिला बार एसोसिएशनों के चुनाव कराने का निर्णय स्वीकार किया और आगे की प्रक्रिया शुरू करने पर रजामंदी जताई। अजमेर जिला बार के चुनाव नहीं कराने के फैसले के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठे बार सदस्य जितेन्द्र खेतावत और अन्य असंतुष्ट सदस्यों ने बुधवार को अपना अनशन समाप्त कर दिया और जिला बार एसोसिएशन की एकजुटता पर मोहर लगाई।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संतोष

   

सम्बंधित खबर