
देहरादून, 20 अप्रैल (हि.स.)। देहरादून के ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के पास निर्माणाधीन भवन में मजदूरी का काम करने वाले पति-पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
पुलिस कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार नियंत्रण कक्ष को सूचना मिली कि ग्राफिक एरा हॉस्पिटल के पास निर्माणाधीन भवन के मजदूर आवास में एक दंपति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर थाना प्रेमनगर से पुलिस मौके पर पहुंची। जांच में पता चला कि भास्कर लाल पुत्र बाबूराम चंद्राकर निवासी पिपरिया, जिला कबीरधाम, छत्तीसगढ़ उम्र 28 वर्ष, निर्माणाधीन भवन में इलेक्ट्रिशियन का कार्य करता था। उसने और उसकी पत्नी जनिक गौड़ उम्र 26 वर्ष ने मजदूर आवास की छत में लगे पाइप से लटककर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है। आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pokhriyal