जब देश सक्षम है, विपक्ष साथ है तो अमेरिका की पंचायती क्यों? : डोटासरा
- Admin Admin
- May 12, 2025

जयपुर, 12 मई (हि.स.)। भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्षविराम (सीजफायर) को लेकर अमेरिका की कथित मध्यस्थता पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा है। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मोदी सरकार पर सवाल उठाते हुए इसे भारत की संप्रभुता से जुड़ा मुद्दा बताया है।
डोटासरा ने सोमवार को पत्रकारों से कहा कि जब देश की सेना पूरी तरह सक्षम है, विपक्ष सरकार के साथ खड़ा है, तब अमेरिका की किसी तरह की ‘पंचायती’ की जरूरत ही नहीं है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग की कि देश को पूरी जानकारी दी जाए और विपक्ष के साथ आम सहमति बनाई जाए, क्योंकि यह केवल सरकार नहीं, पूरे देश का मामला है।
डोटासरा ने अमेरिका की भूमिका पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “जो देश आतंकवादियों को पनाह देता है, हमारे निर्दोष लोगों की हत्या करवाता है, उससे बदला लिया जाना चाहिए। जब तक यह सुनिश्चित न हो जाए कि भविष्य में ऐसी कोई आतंकी घटना नहीं होगी, तब तक युद्धविराम नहीं होना चाहिए।” उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का हवाला देते हुए कहा कि उन्होंने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे और अगर आज कोई देश भारत को कम आंकता है, तो वह भारी भूल कर रहा है।
डोटासरा ने पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कश्मीर मुद्दे पर मध्यस्थता संबंधी टिप्पणी का हवाला देते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “कश्मीर भारत का अभिन्न अंग था, है और रहेगा। अमेरिका कौन होता है मध्यस्थता की बात करने वाला?
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित