बिहार के बाढ़ में मोटर साइकिल की टक्कर में पति-पत्नी की मौत

पटना, 04 फ़रवरी (हि.स.)।बिहार में पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल अन्तर्गत बख्तियारपुर के के बाजितपुर गांव के आज सुबह दो मोटरसाइकिल की आमने -सामने की टक्कर में एक मोटर साइकिल पर सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। जबकि दूसरे पर सवार दो युवक सहित दंपत्ति का बच्चा घायल हो गया।

मृतक दंपति की पहचान नहीं हो सकी है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और उनकी शिनाख्त की कोशिश में जुटी है। इस हादसे में दूसरी बाइक पर सवार दो युवक भी घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के ले अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दोनों युवकों की पहचान फुलेलपुर निवासी 19 वर्षीय नवीन कुमार और 20 साल के रंजी कुमार के रूप में हुई है।

दोनों के चेहरे पर चाकू के निशान भी मिले हैं। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए बख्तियारपुर सीएचसी में भर्ती कराया है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनके शरीर पर चाकू के निशान कैसे पड़े।

बख्तियारपुर थानाध्यक्ष जेवानंद शर्मा ने बताया कि हादसे में मौत के शिकार हुए पति-पत्नी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दोनों घायल युवकों के शरीर पर चाकू के निशान का पता लगाया जा रहा है। पूरे मामले की छानबीन गहनता से की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर