पत्नी पर जानलेवा हमला, अस्पताल में भर्ती, पति गिरफ्तार

धुबड़ी (असम), 18 अगस्त (हि.स.)। जिला के फकीरगंज के माटीफाटा में बीती रात एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से अपनी पत्नी को मारने की कोशिश की।

फकीरगंज पुलिस ने साेमवार काे बताया है कि गंभीर रूप से घायल महिला को लोगों ने उसके पति के हाथों से बचाया और अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर उसकी हालत गंभीर बतायी गयी है।

घटना की सूचना मिलते ही फकीरगंज पुलिस मौके पर पहुंचकर आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया। घायल पत्नी को रात में ही अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे धुबड़ी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। घटना की वजह पारिवारिक विवाद बताया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर