यमुनानगर: मैं मंत्री नहीं, स्वच्छता का हूं प्रहरी: विपुल गोयल
- Admin Admin
- Apr 08, 2025

-शहरी स्थानीय निकाय मंत्री ने सब्जी मंडी में झाड़ू लगाकर की विशेष स्वच्छता अभियान की शुरुआत
-हर साल सौ घंटे व सप्ताह में दो घंटे स्वच्छता के लिए देने की मंत्री ने दिलाई लोगों को शपथ
यमुनानगर, 8 अप्रैल (हि. स.)। शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि मैं यमुनानगर में मंत्री के तौर पर नहीं, बल्कि स्वच्छता प्रहरी के रूप में आया हूं। स्वच्छता किसी अन्य व्यक्ति की जिम्मेवारी नहीं, यह हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। जिस तरह हम स्वच्छ रहने के लिए अपने शरीर को रोज साफ करते है, उसी तरह हम अपने आसपास के एरिया को साफ रख कर शहर को सुंदर बनाने की जिम्मेवारी ले। स्वच्छता का काम हम सब मिलकर करें।
मंत्री विपुल गोयल मंगलवार को औद्योगिक क्षेत्र स्थित सब्जी मंडी में प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी के आगमन पर शुरू किए गए विशेष स्वच्छता अभियान पर आयोजित कार्यक्रम में संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने सभी को हर साल सौ घंटे स्वच्छता के लिए देने की शपथ दिलाई। इससे पहले कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, मेयर सुमन बहमनी, नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा, अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार व निगम पार्षदों के साथ मिलकर सब्जी मंडी में झाड़ू लगाकर सफाई की और कचरे को अपने हाथों से उठाकर डस्टबिन के माध्यम से निगम के वाहनों में डाला। साथ ही राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुरानी सब्जी मंडी की छात्राओं द्वारा निकाली गई स्वच्छता रैली व प्रधानमंत्री सेल्फी प्वाइंट का अवलोकन किया।
शहरी स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग 12 साल बाद 14 अप्रैल को यमुनानगर में आ रहे है। जब नरेंन्द्र मोदी पहली बार प्रधानमंत्री बने थे, तब उन्होंने दिल्ली के लाल किले से स्वच्छ भारत बनाने का आह्वान किया था। इस सामाजिक संदेश को उन्होंने एक मुहिम एवं क्रांति बनाने का काम किया। कोई सोच नहीं सकता था कि देश में 12 करोड़ शौचालय बनेंगे। लेकिन यह काम प्रधानमंत्री ने देश को स्वच्छ बनाने के लिए करके दिखाया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। यमुनानगर में उनके स्वागत में हम सब मिलकर शहर को साफ व स्वच्छ बनाने में निगम प्रशासन का सहयोग करें।
हिन्दुस्थान समाचार / अवतार सिंह चुग