मैं कट्टर हिंदुओं और मुसलमानों का समर्थन नहीं करता : कल्याण बनर्जी
- Admin Admin
- Jan 04, 2025
हुगली, 04 जनवरी (हि. स.)। हुगली जिले के रिषड़ा में आयोजित होने वाले 33वें रिषड़ा मेला के उद्घाटन समारोह में शनिवार शाम मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे श्रीरामपुर के सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा कि वे कट्टरता के खिलाफ हैं।
कल्याण ने कहा कि वे कट्टर हिंदुओं और कट्टर मुसलमानों के खिलाफ हैं। वे सभी धर्मों का समर्थन करते हैं। वर्तमान में भारतवर्ष के धर्म निरपेक्ष ढांचे को नष्ट किया जा रहा है। भारत में कट्टर हिंदुत्व की आड़ में अन्य धर्मों के लोगों को दबाया जा रहा है। इसके विरोध में हमारी लड़ाई जारी रहेगी। वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मैं लड़ रहा हूं। मैं यह हमेशा याद रखता हूं कि मैं ऐसे संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करता हूं जहां 30 से 33 प्रतिशत मुसलमान रहते हैं। मुझे उनकी आवाज उठानी है, उनके लिए लड़ना है।
शनिवार को रिषड़ा मेले के प्रवेश द्वारा का फीता काटकर, गुब्बारे उड़कर और दीप प्रज्वलित कर श्रीरामपुर के संसद में 33वें रिषड़ा मेले का उद्घाटन किया। शनिवार को कल्याण बनर्जी का जन्मदिन भी था। रिषड़ा मेले के मंच पर कल्याण बनर्जी ने अपने जन्मदिन का केक भी काटा। उद्घाटन समारोह में चंदननगर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस कमिश्नर अमित पी जावलगी, डीपीसी श्रीरामपुर अर्णब विश्वास, एसीपी शुभंकर सरकार, रिषड़ा नगर पालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, वाइस चेयरमैन जाहिद हसन खान, पार्षद सुखसागर मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय