फर्जी दस्तावेज के सहारे दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने वाले दो गिरफ्तार

फिरोजाबाद, 6 दिसंबर (हि.स.)। जिले के थाना लाइनपार पुलिस टीम ने शनिवार को फर्जी दस्तावेज के सहारे दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर परीक्षा देने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

थाना लाइनपार प्रभारी रमित कुमार आर्य ने बताया कि मटसैना थाना के दतावली निवासी शिवालय और अमन को गिरफ्तार किया गया हैं। ये लोग फर्जी दस्तावेज तैयार करके दूसरे परीक्षार्थी के स्थान पर स्वयं परीक्षा दे रहे थे। इनके पास से पांच आधार कार्ड, कार, एक लाख 53 हजार रुपये समेत अन्य चीजें बरामद हुई हैं। पुलिस इनके अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है।------------

हिन्दुस्थान समाचार / कौशल राठौड़

   

सम्बंधित खबर