मनीष कुमार ने चंपावत के 24वें जिलाधिकारी के रूप में संभाला कार्यभार

चंपावत, 22 जून (हि.स.)। आईएएस मनीष कुमार ने शनिवार को चंपावत जनपद के 24वें जिलाधिकारी के रूप में औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचने पर पुलिस विभाग द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

कोषागार के द्वितालक कक्ष में विधिवत कार्यभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने डबल लॉक कक्ष में अभिलेखों का अवलोकन किया और वरिष्ठ कोषाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए।

कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कार्यालय परिसर और विभागीय व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी शीर्ष प्राथमिकताओं में जनपद में संचालित विकास कार्यों को गति देना, मुख्यमंत्री की आदर्श चंपावत परिकल्पना को साकार करना और जनसमस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करना शामिल है।

जिलाधिकारी ने बुनियादी सुविधाओं—बिजली, पानी और सड़क—पर विशेष फोकस रखने की बात कही। उन्होंने सभी विभागों को निर्देश दिया कि वे अपने कार्यों की नियमित समीक्षा करें और परिणामोन्मुखी दृष्टिकोण अपनाएं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा अधिकारी बहाने नहीं समाधान प्रस्तुत करें।

जनसरोकार को प्राथमिकता देते हुए कुमार ने प्रशासनिक अधिकारियों से जनता के साथ आत्मीय व्यवहार और संवेदनशील दृष्टिकोण अपनाने की अपेक्षा जताई। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. जी. एस. खाती, अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, उप जिलाधिकारी अनुराग आर्य, लोहाघाट के एसडीएम नितेश डांगर, अलकेश नौडियाल, वरिष्ठ कोषाधिकारी सीमा बंगवाल समेत सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राजीव मुरारी

   

सम्बंधित खबर