हरिद्वार, 25 अक्टूबर (हि.स.)। भाजपा जिला संगठन द्वारा गंगा बंदी के दौरान गणेश घाट मायापुर पर स्वच्छता अभियान चलाया गया, जिसमें हरिद्वार लोकसभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अभियान के दौरान उपस्थित रहकर स्वच्छता अभियान में श्रमदान कर लोगों को मां गंगा की निर्मलता के प्रति जागरूक होने का आवाहन किया।
नगर विधायक मदन कौशिक ने भी गंगा जी में चलाए गए स्वच्छता अभियान में श्रमदान किया एवं हरिद्वार आने वाले सभी तीर्थ यात्रियों एवं स्थानीयजनों को भी मां गंगा की स्वच्छता एवं निर्मलता बनाए रखने का आवाहन किया।
भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप गोयल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय रहने के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन भी निरंतर करती रहती है, इसी के तहत आज मां गंगा जी के तट पर सफाई अभियान चलाया गया।
रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने भी अभियान में श्रमदान करते हुए कहा कि गंगा जी की स्वच्छता हम सभी का नैतिक उत्तरदायित्व है। मां गंगा के प्रति करोड़ों लोगों की आस्था है। हम सभी को मां गंगा की स्वच्छता को अभियान के रूप में लेना चाहिए।
जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा में आशु चौधरी ने श्रमदान करते हुए कहा कि मां गंगा के तट पर स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की कि भारत की 45 प्रतिशत आबादी को खाद्यान्न उपलब्ध कराने वाली है- मां गंगा। हमें उनके प्रति समर्पित होकर सचेत रहना होगा।
इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी, लव शर्मा, अनु कक्कड़, राजेश शर्मा, तरुण नायर, हीरा सिंह बिष्ट, रंजना चतुर्वेदी, शर्मिला बगवाड़ी, शालू कुमारी, डॉ. हर्ष कुमार दौलत, बालम सिंह नेगी, मनीष कुमार, लोकेश पाल, तरुण चौहान, मोहित चौहान, कमल सैनी, अर्जुन चौहान, राजीव भट्ट, आकाश चौहान, वरुण चौहान, राम प्रकाश आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला