टेक्नोलॉजी के साथ फैशन और डिजाइन में अपार संभावनाएं- प्रो. जीएचएस प्रसाद
- Admin Admin
- Nov 06, 2024
जयपुर, 6 नवंबर (हि.स.)। डिजाइन और फैशन के फील्ड में आज अपार संभावनाएं है, आज का युग तकनीक और डिजाइन का युग है, हमें समस्याओं का मानव केन्द्रित समाधान ढूंढने की जरूरत है। इसके लिए सृजनशील और रचनात्मक युवाओं की खूब जरूरत है, यह कहना था राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान (निफ्ट) जोधपुर के निदेशक प्रो.जीएचएस प्रसाद का।
वे बुधवार को राइजिंग राजस्थान प्री एजुकेशन समिट 2024 में स्किल डवलपमेंट एवं डिजिटल एजुकेशन सत्र में बोल रहे थे। प्रसाद ने कहा कि फैशन में लगातार बदलाव हो रहे है, अब कस्टमाइज़ कपड़े, वर्चुअल फिटिंग का जमाना है, इसमें तकनीक ने गति दी है। आज डिजाइन एक ऐसा क्षेत्र है जिसमें रचनात्मकता और नवाचार की अपार संभावनाएं हैं। यहां करियर के कई विकल्प हैं जो युवाओं को अपनी रचनात्मकता और कौशल का उपयोग करके सफलता प्राप्त करने में मदद करते हैं।
इस मौके पर आर्टिजन को प्रमोट करने के सवाल के जवाब में निदेशक प्रो जीएचएस प्रसाद ने कहा कि निफ्ट की ओर से शिल्पकारों को मार्केट में अपने उत्पादों को बेचने के गुर सिखाए जा रहे है जिससे शिल्पकार भी डिजिटल के इस समय में अपने हैंडीक्राफ्ट को ग्लोबल लेवल पर बेचने में सक्षम हुआ है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव