
जोधपुर, 04 मार्च (हि.स.)। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) का 38वां दीक्षांत समारोह बुधवारए पांच मार्च को नई दिल्ली स्थित मुख्यालय के साथ-साथ जोधपुर सहित कुछ क्षेत्रीय केन्द्रों में भी आयोजित किया जाएगा।
क्षेत्रीय निदेशक डॉ. सचिन श्रीधर सुखदेवे ने बताया कि इग्नू द्वारा जोधपुर स्थित क्षेत्रीय केन्द्र पर भी 38वें दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह का आयोजन महिला पीजी महाविद्यालय में पांच मार्च को सुबह 11 बजे किया जाएगा।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक प्रो. जीएचएस प्रसाद विशिष्ट अतिथि होंगे। जोधपुर क्षेत्रीय केन्द्र के अधीन कुल 4854 विद्यार्थियों को डिग्रियां प्रदान की जाएगी। जिन विद्यार्थियों ने नियत तिथि एवं समय तक निर्धारित फीस का ऑनलाइन माध्यम में भुगतान कर दिया है वे इस दीक्षांत समारोह में भाग लेने के लिए पात्र होंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / सतीश