आईआईटी रुड़की करेगा भारत के सबसे बड़े नवाचार मंच के ग्रैंड फिनाले की मेजबानी
- Admin Admin
- Dec 10, 2024
हरिद्वार, 10 दिसंबर (हि.स.)। नवाचार एवं उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए भारत के सबसे बड़े मंचों में से एक स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन (एसआईएच) 11 से 15 दिसंबर तक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की में अपने ग्रैंड फिनाले में समाप्त होने वाला है।
अपने 7वें संस्करण के भाग के रूप में एसआईएच 2024 युवा सशक्तिकरण एवं नवाचार के माध्यम से भारत को आत्मनिर्भर और विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बनाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण का उदाहरण प्रस्तुत करता है। ग्रैंड फिनाल 11 दिसंबर को शाम करीब 4. 30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन 2024 के ग्रैंड फिनाले में युवा इनोवेटर्स से बातचीत करेंगे। ग्रैंड फिनाले में 1300 से अधिक छात्र टीमें भाग लेंगी। इस अवसर पर प्रधानमंत्री उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे।
86,000 से ज्यादा पंजीकृत टीमों, 49,000 राष्ट्रीय स्तर पर आगे बढ़ने वाली टीमों और 10,800 फाइनलिस्टों के साथ, एसआईएच 2024 नवाचार के लिए एक नया मानदंड स्थापित करता है। स्मार्ट वाहन, एग्रीटेक, रोबोटिक्स, आपदा प्रबंधन, विरासत एवं अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी जैसे क्षेत्रों में 250 से ज्यादा वास्तविक दुनिया की चुनौतियों का सामना करते हुए, भारत के तकनीकी नेतृत्व और सतत विकास को आगे बढ़ाता है। शिक्षा जगत को उद्योग एवं सरकार से जोड़कर, एसआईएच प्रतिभागियों को ऐसे स्केलेबल समाधान विकसित करने में सक्षम बनाता है जो वास्तविक दुनिया में प्रभाव डाल सकते हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला