नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने ट्रचिंग ग्राउंड का किया निरीक्षण
- Admin Admin
- Jan 12, 2025
हल्द्वानी, 12 जनवरी (हि.स.)। हल्द्वानी में नेशनल गेम्स से पहले ट्रचिंग ग्राउंड को ग्रीन बेल्ट बनाने में नगर निगम जुटा हुआ है। रविवार को मुख्य नगर आयुक्त ऋचा सिंह ने ट्रचिंग ग्राउंड का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
इस दौरान नगर आयुक्त ने बताया जनवरी और फरवरी के महीने में नेशनल गेम्स का आयोजन होने जा रहा है। ऐसे में ट्रचिंग ग्राउंड को ग्रीन बेल्ट बनाने के लिए तेजी कार्य करने के निर्देश दिए।
ऋचा सिंह ने बताया ट्रचिंग ग्राउंड के कूड़े के निस्तारण को लेकर में निगम की ओर से हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं। शीघ्र ही धरातल पर कार्य दिखेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता